ये ठंडी हवाएं मौसम में सर्दी की आहट नहीं,अभी बाकी है गर्मी


लखनऊ। दो दिन की बारिश और बदरी के बीच शनिवार सुबह से हवा में ठंडक घुल गई। पूरे दिन ठंडक एहसास होता रहा। दिन भर चलने वाले एसी के बटन बंद हो गए। ठंड लगी तो बच्चे जैकेट में सिमट गए। बुजुर्गों ने पंखे बंद कर दिए और कंबल तलाशने लगे। बड़े भी नहाने से कतरा गए। मौसम में इस बदलाव को लोग शरद ऋतु की आहट समझकर गर्म कपड़े निकालने की तैयारी में लग गए। लेकिन, नहीं…अभी नहीं। हवा में यह ठंडक ज्यादा देर नहीं रहने वाली।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार से मौसम फिर करवट लेगा। सर्दियों के आने से पहले अभी कुछ दिन और उमस भरी गर्मी से दो चार होना पड़ेगा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से पूर्वा हवा और बारिश थमेगी। धूप खिलेगी तो अगले कुछ दिनों तक फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। सोमवार से पूरे प्रदेश में मानसून के कमजोर होने के संकेत हैं।

पिछले चार दिनों में 10 डिग्री सेल्सियस गिरा पारा

लगातार हो रही रिमझिम बारिश, छाए बादल, धूप की कमी और नमी युक्त तेज पूर्वा हवाओं के असर से पिछले दो-तीन दिनों में तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है। पिछले चार दिनों में लखनऊ का पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरा। वहीं शनिवार को दिन व रात के तापमान में अंतर घटकर सिर्फ 3.4 डिग्री रह गया। मंगलवार से तापमान के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और शनिवार तक लखनऊ का अधिकतम तापमान महज 26.7 डिग्री सेल्सियस रह गया।

पांच दिन में इतना गिरा तापमान

दिनअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानअंतर
मंगलवार37 डिग्री27.5 डिग्री  9.5 डिग्री
बुधवार33.9डिग्री  27 डिग्री  6.9 डिग्री
गुरूवार31.6 डिग्री26.2 डिग्री  5.4 डिग्री
शुक्रवार28.4 डिग्री  24 डिग्री4.4 डिग्री
शनिवार26.7 डिग्री23.3 डिग्री3.4 डिग्री

नोट: तापमान डिग्री सेल्सियस में


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *