गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के आलीशान मकान को प्रशासन ने किया कुर्क | BREAKING NEWS


गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे व उपजिलाधिकारी डा.हर्षिता तिवारी की देखरेख में गैंगेस्टर एक्ट के तहत माफिया मुख्तार अंसारी की मुहम्मदाबाद नगर के यूसुफपुर दर्जी टोला स्थित रिहायशी मकान को पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर कुर्क कर लिया। वहीं प्रशासनिक एक्‍शन की जानकारी होने के बाद पुलिस ने मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर सील करने के साथ ही विधिक प्रक्रिया पूरी कराने के लिए सुरक्षा के तमाम एहतियाती उपाय किए थे। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे व उपजिलाधिकारी डा.हर्षिता तिवारी की देखरेख में शुक्रवार को पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी की नगर के यूसुफपुर दर्जी मुहल्ला स्थित रिहायशी मकान को कुर्क करने की कार्रवाई की।

इसके अलावा पुलिस ने सांसद अफजाल अंसारी के शक्करपुर स्थित भूखंड को तथा गैंग के सदस्य काजू उर्फ शहनवाज उर्फ काजू कुरैशी का यूसुफपुर मंगल बाजार भूखंड को कुर्क करने की कार्रवाई की। पुलिस ने तीनों का कुल 2.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क की।

पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे व उपजिलाधिकारी डा.हर्षिता तिवारी भारी पुलिस बल के साथ माफिया मुख्तार अंसारी के दर्जी मुहल्ला स्थित मकान पर पहुंचकर बाकायदा मुनादी कर कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने मुख्तार अंसारी के मकान पर लगे ताला को तोड़कर हटाने के पश्चात अपना ताला लगाकर सील किया। मकान की कीमत 25 लाख 11 हजार रुपये बताई गई है। इसके पश्चात पुलिस ने अभियुक्त काजू उर्फ शहनवाज उर्फ काजू कुरैशी के भूखण्ड संख्या 30A में कुल 42 वर्ग मीटर क्रयशुदा जमीन भूखण्ड संख्या 30A में कुल 123.264 वर्ग मीटर क्रयशुदा जमीन को कुर्क करने की कार्रवाई की, इसकी कीमत 40 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने सांसद अफजाल अंसारी के शक्करपुर स्थित भूखंड आराजी संख्‍या 403 रकबा 0.033 हेक्‍टेयर, आराजी संख्‍या 405 रकबा 0.075 हेक्‍टेयर, आराजी संख्‍या 407 रकबा 0.086 हेक्‍टेयर, आराजी संख्‍या 402 रकबा 0.097 हेक्‍टेयर, आराजी संंख्‍या 408 रकबा 0.255 हेक्‍टेयर कुल में से 0.132 हेक्‍टेयर कुल रकबा 0.326 हेक्‍टेयर। बाजारू कीमत एक करोड़ पचासी लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह, सीओ सदर गौरव कुमार, प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा सहित कई थानों की पुलिस व पीएसी के जवान शामिल रहे। इस दौरान सुरक्षा के लिए छतों पर हथियारबंद पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *