आम आदमी पार्टी विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी और संजीव झा को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सात साल पुराने मामले में दोनों को दोषी मान लिया गया है. पुलिसकर्मिय
पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप दोनों को दोषी माना गया है. उनके अलावा 15 अन्य लोगों को दोषी करार दिया गया है. अब सज़ा पर जिरह 21 सितंबर को होगी.
राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को दंगा और पुलिस कर्मियों पर हमले से जुड़े सात साल पुराने मामले में दोषी करार दिया है. कोर्ट ने आप विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी, संजीव झा और 15 अन्य लोगों को दोषी करार दिया है. मामला 20 फरवरी 2015 का है जब एक बेक़ाबू भीड़ ने बुराड़ी पुलिस स्टेशन पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. दंगाई भीड़ पुलिस से गिरफ्तार किए गए दो लोगों को उसके हवाले करने की मांग कर रही थी.