शिक्षक एवम शिक्षार्थी बचाओ यात्रा का हुआ आयोजन


खगड़िया: कोरोना महामारी के कारण मार्च महीने से लगातार बंद पड़े निजी विद्यालय के संचालकों सहित शिक्षक व शिक्षोत्तर कर्मियों का  आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। जिसकी वजह से सोमवार को शिक्षा, शिक्षक एवम शिक्षार्थी बचाओ यात्रा का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम सभी प्राइवेट विद्यालय संचालक एवम शिक्षकों के लिए ही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विधालयों के अपने सभी शिक्षकों सहित कार्यक्रम स्थल रोज बड एकेडमी खगड़िया के प्रांगण मे किया गया है।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता private schools and children welfare Association खगड़िया के अध्यक्ष प्रभाकर प्रभात के द्वारा किया गया। यह यात्रा सरकार के दोरंगी नीति के विरोध में आयोजित की गई है। इस विरोध यात्रा को सफल बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। प्रशासन को विद्यालय खुलवाने के लिए मजबूर कर दें।

विद्यालय प्रबन्धन को अभिभावक शिक्षण शुल्क न के बराबर दे रही है, परन्तु सरकार हमसे गाड़ी का टैक्स, ई एम आई, बिजली बिल होल्डिंग टैक्स आदि ले रही है। मकान मालिक किराए के लिए दबाव बना रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में सरकार से हम विशेष आर्थिक पैकेज की माँग करते हैं, अन्यथा बहुत सारे विद्यालय बन्द हो जाएँगे और शिक्षक बेरोजगार हो जाएंगे।

रिपोर्ट: जगदीप कुमार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *