चित्रकूट: जिला कांग्रेस कमेटी ने ग्राम पंचायतों में की बैठक


उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर जिला कांग्रेस कमेटी चित्रकूट इकाई द्वारा जारी न्याय पंचायत बैठक कैलेंडर के अनुसार कर्वी ब्लॉक के खोह न्याय पंचायत सिमरिया चरण दासी ग्राम सभा में कपसेठी न्याय पंचायत की बैठक कपसेठी ग्राम सभा में प्रदेश सचिव अखिलेश शुक्ला जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल की उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष चित्रकूट रामबाबू राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

रामनगर ब्लॉक के अंतर्गत रामपुर न्याय पंचायत की खोर ग्राम सभा में रंजना बराती लाल पांडे अवधेश करवरिया की उपस्थिति ब्लॉक अध्यक्ष शिव शंकर खंगार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मौजूद प्रदेश सचिव अखिलेश शुक्ला ने कहा की उत्तर प्रदेश प्रभारी माननीय प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लालू के निर्देशन पर जनपद चित्रकूट में ब्लाक कमेटियों के गठन के लिए सभी न्याय पंचायतों में बैठक कर ब्लाक कमेटियों का गठन किया जाएगा और गांव गांव में संगठन को खड़ा किया जाएगा। सभी को जोड़ने का काम किया जाएगा। जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने कहा न्याय पंचायत में बैठक आयोजित कर ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी में पदाधिकारी बनाकर संगठन को खड़ा करने काम किया जाएगा।

जिसकी शुरुआत न्याय पंचायत स्तर पर आज से की गई है। यह बैठकें लगातार 14 दिसंबर तक जारी रहेंगी। सभी कांग्रेस जन बैठकों में पहुंचकर कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने का काम करें और न्याय पंचायत संगठन सृजन अभियान में सहयोग करें। जनपद की जुझारू और हर समय जनमानस के सहयोग के लिए तत्पर रहने वाली पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मऊ मानिकपुर कांग्रेस नेत्री रंजना बराती लाल पांडे ने कहा जिस प्रकार से किसान नौजवान व्यापारी इस सरकार की तानाशाही से त्रस्त है।

आज देश का अन्नदाता किसान आंदोलनरत है, लेकिन मोदी सरकार सत्ता के घमंड में किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं इसलिए आप सभी लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर इस सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करें। कांग्रेस पार्टी किसान मजदूर, नौजवान और व्यापारियों के हित के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। रंजना बराती लाल पांडेय जनपद के एक एक किसान के साथ उनके दुख दर्द में खड़ी मिलेगी। जिस प्रकार से देश के किसानों का मौजूदा सरकार शोषण कर रही है सभी किसान भाई हमारा सहयोग करें और हमारा साथ दे इस सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य आप की रंजना बराती लाल पांडे और कांग्रेसी पार्टी करेगी।

इस मौके पर अवधेश करवरिया जितेंद्र सोनकर, नोखे लाल द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह, राजबहादुर निषाद, नरेंद्र सिंह खंगार, रंगनाथ मिश्र, सुनील निषाद, धर्मराज, मोतीलाल, राजेंद्र सिंह, सफीर अहमद, ओम प्रकाश, विपिन, लव कुश, सुनील रामकेश, रामू मिश्रा, मिथिलेश त्रिपाठी, कुसुम कली, सुमन शिव, नरेश, चेतन, ओम प्रकाश, मलखान सिंह, राजू श्रीवास आदि लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *