बगहा: पर्यटन नगरी वाल्मिकीनगर में कोरोना गाइड लाइन में हुए बदलाव के बाद रौनक लौटने लगी है। नए साल के आगमन पूर्व एक बार फ़िर पर्यटन नगरी वाल्मीकि टाईगर रिजर्व शैलनियों से गुलज़ार होने लगा है।
इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मिकीनगर अन्तर्गत बिसहा के एलीफेंटा पीट रिसॉर्ट में ग़ज़ल संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध ग़ज़ल गायिका रंजना झा और दिल्ली संगीत नाटय कला अकादमी के कौशिक मित्रा ने अपने ग़ज़ल गायकी से सैलानियों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
दरअसल वाल्मिकीनगर के ईको फ्रेंडली बम्बू हट में टूरिज्म डेवलपमेंट के क्षेत्र में युवा आशुतोष द्विवेदी की पहल पर बिहार के विभिन्न हिस्सों से निजी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर पर्यटन नगरी पहुंचे थे।
इस दौरान गोल्ड मेडलिस्ट ग़ज़ल गायक कौशिक मित्रा ने बिहार के इकलौते टाईगर रिजर्व की ख़ूबसूरती की जमकर सराहना की और कहा कि सरकार के साथ साथ स्थानीय युवा भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगे आएं हैं जो काबिले तारीफ़ है।
वहीं ग़ज़ल गायिका रंजना झा ने कहा कि नव वर्ष के आगमन पूर्व यह आयोजन पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा साथ ही उन्होंने बताया कि पहली दफा वाल्मीकि नगर आकर वे काफी रोमांचित हैं और उन्होंने लोगों से एक बार यहां आकर प्रकृति के गोद में बसे रमणीक स्थल के दीदार की अपील कि ताकि पर्यटन को पंख लग सके ।
रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा