बगहा: दिन-दहाड़े सुबह 8 बजे घर जलाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबारी- महुअवा गांव की बुधवार के सुबह की है।
घटना के संबंध में उक्त गांव के योगेन्द्र तिवारी की पत्नी शकुन्तला देवी ने गांव के ही आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध चौतरवा थाना मे एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर मे पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 2 दिसम्बर की सुबह 8 बजे दिन में एक राय व साजिश के तहत इनके दरवाजे पर गांव के ही स्तन चौधरी, शंकर चौधरी, कुन्दन चौधरी, उपेन्द्र चौधरी, सीता कुमारी आये तथा घर में आग लगा दिया।
आग लगी की घटना मे 15 बोरा खाद , छटकटा मशीन, 50 बोरा धान, कपङा समेत 50 हजार रुपये का समान जल कर नष्ट हो गया।
पीड़िता ने कहा है कि उपेन्द्र चौधरी के द्वारा पूर्व में भी धमकी दी गयी थी। थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस घटना की जांच मे जुट गयी है।
रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा