बरेली। फ़ज़ल उर रहमान: मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज जनपद बरेली में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाकरगंज की मलिन बस्ती में मॉडर्न प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम और वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दान उत्सव में मिले हुए दान के सामान को जरूरतमंद महिला, बच्चों एवं पुरुषों में वितरित किया गया। कार्यक्रम में जिला अधिकारी नीतीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार, एसडीएम सदर विशु राजा, एसएचओ राजकुमार तिवारी किला थाना, शिक्षा विभाग से कंचन कनौजिया, महिला कल्याण विभाग का स्टाफ, शिक्षक उपस्थित रहे।
जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को जिलाधिकारी द्वारा अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग एवं जागरूक रहने के लिए कहा और साथ ही सर्दी में कोरोना केस बढ़ सकते हैं इसके अंतर्गत सभी लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें और सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग और हाथों को साबुन से बार-बार धोते रहें विषय में अवगत कराया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दान उत्सव में बच्चों को शिक्षा के महत्व के विषय में बताया और पढ़ाई करने की सलाह दी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा सभी को महिला कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,विधवा पेंशन, वन स्टॉप सेंटर ,181 महिला हेल्पलाइन 112 इमरजेंसी नंबर ,1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन आदि सहायता नंबरों के बारे में जानकारी दी।
जिलाधिकारीएवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महिलाओं को सर्दी के सौल, स्वेटर, सूट, पुरुषों को स्वेटर, जैकेट, कंबल एवं बच्चों को खिलौने, किताबें कॉपी, पेंसिल, स्टेशनरी, बैग, मास्क आदि का वितरण किया गया।