लौरिया: एनएच 727 के बगहा बेतिया मुख्य मार्ग पर लौरिया टोल टैक्स द्वारा किसानों से टोल टैक्स को लेकर जबरदस्ती पैसा वसूली किए जाने को लेकर किसान व कांग्रेस नेता जयेश सिंह ने धरना प्रदर्शन किया।
इस बाबत मौके पर मौजूद राजद नेता गोबिंदा शर्मा ने बताया कि किसी हर हाल में गन्ना लदे किसानों से जबरन टोल टैक्स लेने के लिए आंदोलन जारी रहेगा। यह किसी भी सूरत में बंद होना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो किसानों के हित के लिए लड़ाई जारी रहेगी।
वहीं कांग्रेस नेता अजय सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि, हर साल विधायक मंत्री नेताओं का पैसा भत्ता बढ़ता है लेकिन किसानों के गन्ना का मूल्य क्यों नहीं बढ़ता है।
यह बता दें कि डबल इंजन सरकार के द्वारा टोल टैक्स पर ट्रैक्टर लगा गन्ना जा रहा है उससे वसूली की जा रही है। यह सरकार की दोहरी नीति किसानों के द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जब तक टोल टैक्स फ्री नहीं होगा, किसानों का तब तक आंदोलन जारी रहेगा। यह डबल इंजन की सरकार किसानों को आत्महत्या करने के लिए विवश कर रही है किसान जाए तो जाए कहां।
रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा