सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन


झांसी: भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय आवाहन पर जनपद झांसी के किसान यूनियन नेताओं द्वारा केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर, जबरदस्त प्रदर्शन किया।

केंद्र सरकार द्वारा लागू किसान बिल को लेकर किसान आंदोलित है। केंद्र सरकार द्वारा लागू उक्त बिल को किसान विरोधी बताते हुए किसान सड़कों पर निकल कर आंदोलित एवं आक्रोशित हैं।

सड़कों पर आंदोलन करते हुए झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंबेडकर चौराहे कस्बा मऊरानीपुर में एकत्र होकर किसानों द्वारा अंबेडकर चौराहा से जुलूस निकालकर तहसील बस स्टैंड का चक्कर लगाते हुए सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अंबेडकर तेरा में वापस पहुंच कर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया।

सड़कों पर उतरे किसानों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में खंड विकास अधिकारी मऊरानीपुर को प्रधानमंत्री, भारत सरकार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन देते हुए वीडियो से प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, किसानों की समस्याओं पर अति शीघ्र कार्रवाई की मांग की। समस्याएं समाधान ना होने पर किसानों द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया कि अबकी बार आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

रिपोर्ट: शैलेन्द्र कुमार धमैनिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *