बगहा: मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से वायरल मरीजो की संख्या में बढ़ती जा रही है। अनुमंङलीय अस्पताल बगहा के ओपीडी सेवा में आने वाले आधे से अधिक मरीज सर्दी, खाँसी, बुखार व बदन दर्द से पीड़ित बताये जा रहे है। उनकी रक्त-चाप में उतार-चढ़ाव के लक्षण भी मरीजों मे मिल रहे है। हालांकि इनकी संख्या अधिक नही है ।
चिकित्सको की माने तो दिन में तेज धूप व शाम मे ठंड एवं शीत के कारण लोगो मे सर्दी, बुखार के लक्षण मिल रहे है। साथ ही हवा में धूल-कण व सूक्ष्म पदार्थ की अत्यधिक मात्रा की वजह से भी लोगो मे परेशानियां बढ़ रही है।
पीएचसी प्रभारी बगहा एक डा• एस एन महतो ने बताया कि इस मौसम में गर्म व ताजा भोजन के साथ ही गर्म पानी पिये। मौसम जनित रोगों से बचने के लिये शाम में गर्म कपड़े पहने, सिर को ढके, ठंडे व बासी खाना से परहेज करें। बच्चो व बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखे। रक्त-चाप के मरीज नियमित जाँच कराए। साथ ही अहले सुबह घर से नही निकले।
उन्होंने बताया कि छठ-पर्व के बाद मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी की संभावनाएं है। मौसम जनित रोगों से निपटने के लिये दवा के पर्याप्त भंडार है तथा एंटीबायोटिक, पैरासिटामोल एन्टी ऐलर्जी लिवोसेटरीजीन समेत विभिन्न प्रकार की दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध है।
रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा