बरेली: ई-रिक्शा चालक की दबंगो ने दिनदहाड़े पीट-पीटकर कर दी हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार


ई-रिक्शा चालक की मौत से लोगों में फैला गुस्सा

बरेली। फजल-उर-रहमान: जिले में मंगलवार को एक ई-रिक्शा चालक की कुछ लोगों ने दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी। ई-रिक्शा चालक का कसूर सिर्फ इतना था की दो लोगों से उसका रिक्शा टकरा गया था। इतनी सी बात पर दबंग लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। रिक्शा चालक को आरोपी लात-घूंसों से तब तक मारते रहे, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

बरेली पुलिस रोषित भीड को संभालते हुए

बरेली में रहने वाला फजरुद्दीन (35) ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता था। मंगलवार को भी ई-रिक्शा लेकर कमाने निकला हुआ था। नेशनल हाइवे-24 पर बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित नरियावल में उसका रिक्शा दो लोगों से टकरा गया। इसके बाद उन लोगों ने रिक्शा चालक को बीच सड़क पर लात घूसों से बेरहमी से पीटा और तब तक पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। सरेआम ई-रिक्शा चालक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। पदार्थपुर गांव निवासी फजरुद्दीन के 4 छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी है। उसकी हत्या के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने 3 लोगो को गिरफ्तार किया।

रोहित सिंह सजवान (एस.एस.पी, बरेली)

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है की मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। दोषी बक्शे नहीं जाएंगे। परिवार में कोई नहीं है कमाने वाला। मृतक के छोटे भाई मसरूद्दीन ने बताया कि फजरुद्दीन की मौत के बाद उसका परिवार बिखर गया है। अब परिवार में दूसरा कोई नहीं जो उसके बच्चों की देखरेख कर सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *