नई दिल्ली। भारत सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा को मध्य्नज़र रखते हुए 43 मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 69ए के तहत उठाया है। सरकार ने इस संबंध में कहा है कि इन एप्स के खिलाफ यह कार्रवाई भारत की संप्रभुता, अखंडता, रक्षा, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रही गतिविधियों में संलग्न रहने की जानकारी के आधार पर की गई है।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस संबंध में एक बयान देते हुए कहा कि मंगलवार को प्रतिबंधित किए गए एप्स में अलीएक्सप्रेस, वीवर्कचाइना, कैमकार्ड और स्नैक वीडियो जैसे कई एप्स शामिल हैं। इससे पहले भारत सरकार तीन बार और एप्स पर प्रतिबंध लगा चुकी है।
अपको बता दें की सरकार ने 29 जुलाई को चीन के 48 एप्स प्रतिबंधित किए थे। इनमें लोकप्रिय एप्लीकेशन टिकटॉक भी शामिल था। इसके बाद 28 जुलाई को सरकार ने फिर कार्रवाई करते हुए 59 एप्स पर रोक लगा दी थी। वहीं, दो सितंबर को एक बार फिर ऐसा ही कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने पबजी समेत 118 चीनी एप्स प्रतिबंधित कर दिए थे।