
मथुरा। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण पशुधन दूध विभाग गोपाष्टमी के अवसर पर गायों की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की।ब्रज मंडल में गोपाष्टमी पर्व का अपना अलग ही विशेष महत्व है मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण आज गोपाष्टमी के दिन गाय चराने गए थे तभी से ब्रज में गोपाष्टमी पर्व मनाया जाता है प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पशुधन दूध विभाग चौधरी लक्ष्मी नारायण ने भी अपने निजी निवास पर गौशाला पहुंचकर गायों की पूजा कर गोपाष्टमी पर्व मनाया।

प्रदेश के पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का कहना है कि आज बड़ी सौभाग्य का दिन है कि गोपाष्टमी के अवसर पर हमने गायों का पूजन किया है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के उपासकों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी। उनका कहना है कि गोपाष्टमी के दिन ही भगवान श्री कृष्ण गायों को चराने गए थे। यह बड़ा परम ही सौभाग्य है कि गायों का पूजन करने का मौका मिला है।

उनका कहना है कि भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में गोपाष्टमी पर्व का अपना विशेष महत्व है। उनके साथ उपस्थित रहे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज फौजदा, राजवीर चौधरी, शुभम चौधरी, सिक्योरिटी सर्विस चेयरमैन कृष्ण शर्मा।