नई दिल्ली। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में भारतीय सेना द्वारा चार आतंकियों को ढेर किए जाने की घटना पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों की सराहना की है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडलर से ट्वीट करते हुए कहा कि आतंकियों की घुसपैठ की ये कोशिश बताती है कि वे एक बार फिर देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता से उनकी कोशिश नाकाम हो गई।
पीएम मोदी ने लिखा, “पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को मार गिराने की घटना और उन आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद होना इस ओर संकेत करता है कि भीषण तबाही और नुकसान करने की उनकी कोशिशों को एक बार फिर नाकाम कर दिया गया।”
इसी के साथ दुसरा ट्वीट करते हुए उन्होने लिखा की हमारे सुरक्षा बलों ने एक बार फिर शानदार बहादुरी दिखाई है और अपनी निपुणता का परिचय दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर हो रहे लोकतांत्रिक अभ्यास को निशाना बनाने की एक और साजिश को नाकाम कर दिया, उनकी सतर्कता को धन्यवाद।