पटना: प्रखण्ड बगहा एक के चखनी रजवटिया पंचायत में गण्डक नदी ने अपना रुख दिखाना शुरू कर दिया है। आए दिन प्रतिदिन नदी अपने धरा प्रवाह के आगोश में ले लिया है जिसके भय से स्थानीय लोगो मे भय ब्याप्त है।
गण्डक नदी के किनारे बसा रजवटिया पंचायत के लोगो का कहना है कि जब चुनावी बिगुल बजता है तब सारे नेताओं का ध्यान यहां पड़ता है। चुनाव ख़त्म ख़त्म होते ही सब कुछ भूल जाते है, जबकि चुनाव से पहले बड़े बड़े दावे तो किये जाते है। कहा जाता है अपना काम बनता तो भाड़ में जाए जनता। इसी को चरितार्थ साबित कर रही है यह गण्डक नदी।
स्थानीय पंचायत समिति सदस्य इजहार सिद्दिकी ने बताया कि बहुत बार अधिकारियी का ध्यान यहां आकर्षित किया जा चुका है मगर मुआयना तो कर लेते है लेकिन धरातल पर कुछ भी नही दिखता। अगर ऐसे ही कटाव होता रहा तो बहुत जल्द चखनी रखवाल मुख्य मार्ग बंधा पर भी खतरा मंडरा सकता है।
रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा