पटना। विजय कुमार शर्मा । सशस्त्र सीमा बल 21 वी वाहिनी के द्वारा आज से 72 घंटे के लिए सीमा को सील कर दिया गया है। 7 नवंबर मतदान के दिन मतदान संपन्न होने के उपरांत ही सीमा खुलेगी।
चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी ने अपनी कमर कस ली है। इस बाबत जानकारी देते हुए रमपुरवा डी कंपनी में तैनात निरीक्षक अमित कुमार शर्मा ने बताया कि लोकसभा उपचुनाव और विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से भारत नेपाल सीमा पर पूरी तरह चौकसी बढ़ा दी गई है। जवानों और अधिकारियों के द्वारा नियमित गश्ती की जा रही है।
झंडू टोला ,चकदहवा, धनैया रेता, चूल भट्ठा जंगल, लव-कुश घाट, सोनहा समेत सभी क्षेत्रों में सीमा को सील कर दिया गया है। शर्मा ने बताया कि भारत नेपाल की खुली सीमा का लाभ लेकर कोई असामाजिक तत्व भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित न कर सके इसके लिए चौकसी सख्त कर दी गई है।