चित्रकूट। संजय साहू: पूरे देश मे यातायात नवम्बर माह बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है देश म3 बढ़ती रोड दुर्घटनाओं में आय दिन इजाफा देखने को मिलता है इन्ही दुर्घटनाओं से लोगो को बचाने और जागरूक करने के लिए चित्रकूट में यातायात जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया और हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में कई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने पटेल चौक, ट्रैफिक चौराहा, एलआईसी से होते हुवे वापस पटेल चौक में खत्म हुई और लोगो को जन जागरूकता के माध्यम समझाया गया।
यातायात माह के सम्बंध में डीएम शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि पूरे देश में हर साल रोड एक्ससिडेंट में मौत होती है और इससे निपटने के लिए हमे जगरूकता की अवश्यकता होती है और यह तभी संभव है जब हम रोड पर बाइक चलाते समय हेलमेट, कार चलाते समय सीट बेल्ट और ओवर लोड सवारी न भरकर चलाना साथ ही अपनी गाड़ी को तेज गति न देना यह यातायात के महत्वपूर्ण नियमो में शामिल है।
जिले के यातायात प्राभारी घनश्याम पाण्डेय और टीएसआई योगेश यादव ने बताया कि हर साल नंवम्बर माह में हम लोग ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच जागरूकता फैलाने का काम करते है। आगे अभी हाल ही में हम विद्यालयों में जाकर कैम्पो के माध्यम से और प्रतियोगिता के माध्यम से भी छात्र छात्राओं, नवजवानों को पेंटिंग्स के माध्यम से भी जागरूक करेंगे और आज हमने शुरुआत की चालान करना यातायात नियमो के एक मात्र उपाय नही है इससे ज्यादा महत्वपूर्ण बात लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करना और समझाना है। धन्यवाद इस मौके पर एसपी अंकित मित्तल, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे सहित बड़े अधिकारी और नेता मौजूद रहे।