लखनऊ। यूपी राज्यसभा चुनाव को लेकर सपा और बसपा के बीच एक दुसरे पर हमले तेज हो गये हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को आचार्य नरेंद्र देव की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्घांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए बसपा पर जमकर हल्ला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि वह भाजपा व बसपा का सच सामने लाना चाहते थे इसलिए राज्यसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज को समर्थन दिया।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुये कहा कि हमने जनता के सामने बसपा व भाजपा की बी टीम का सच ला दिया है। वहीं, उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग भाजपा से मिलने की बात कर रहें हैं। भाजपा चुनाव जीतने के लिए किसी के साथ भी गठबंधन कर सकती है।
अखिलेश ने कहा कि आज के दिन हम सरदार पटेल जी को, आचार्य नरेंद्र देव जी और वाल्मीकि जी को याद कर रहे हैं। लोगों का रोजगार छिन गया है, नौकरी चली गई है और किसान एमएसपी के लिए परेशान है। हम संकल्प ले रहे हैं कि देश का जो डेवलपमेंट छूटा है, उसका विकास करेंगे।