पटना। शादाब अख़्तर। मधुबनी जिला के लौकहा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने सिस्वार हॉस्पिटल को फिर चालू करने के वादे पर भारतीय जदयू के लक्ष्मेश्वर राय को भारी मतों से जीत दिलाया था और वह जब मंत्री बने तो वापस अपने क्षेत्र में कभी देखने तक नहीं आए। जब चुनाव का दौर शुरू हुआ तो वोट के लिए फ़िर से जनता के बीच वोट मांगने पहुंचे।
ग्रामीणों के अंदर आक्रोश भरा था मंत्री जी से सवाल पूछ बैठे। आपने हमारे क्षेत्र में क्या काम किया है। आप मुझे सिर्फ 5 पांच काम गिना दो जो आप ने किया है। इतना सुनते ही मंत्री जी गुस्से से तिलमिला उठे और बिना जवाब दिए वहां से चल दिए। वहीं ग्रामीण युवाओं ने हॉस्पिटल नहीं तो वोट नहीं नारे लगाए।
लौकहा विधानसभा के सिस्वार हॉस्पिटल जो 1968 में निर्माण किया गया था और 1998 में बंद हो गया। यहां हॉस्पिटल नहीं होने से इलाज के लिए मरीजों को काफी दूर ले जाना पड़ता है। अगर कोई मरीज़ ज्यादा बीमार हो तो हॉस्पिटल ज्यादा दूर होने की वजह से कभी-कभी रास्ते में ही मरीज की मौत हो जाती है। सभी चुनाव में यहां नेता आते है और हम लोगों से वादों की बौछार कर के हमलोग को मूर्ख बना कर चले जातें है, इसी लिए हम सभी ग्रामवासी वोट का बहिष्कार करेंगे।