श्रमदान से ग्रामीणों ने बनायी सड़क, आवागमन शुरु


पटना। विजय कुमार शर्मा। चम्पारण जिला अंतर्गत बगहा अनुमंडल के प्रखंड बगहा एक के सलहा- बरिअरवा पंचायत में मशान नदी के बाढ़ से ध्वस्त सड़क को सोमवार को ग्रामीणों के श्रमदान से बनवाया गया। समाजसेवी आरिफ रज्जा पैक्स, अध्यक्ष सुरेश यादव समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने बताया कि विभिन्न गांवों को जोड़ने वाली सडक मशान नदी के बाढ़ से ध्वस्त हो गया था तथा आवागमन बाधित हो गई थी।

उन्होंने बताया कि ध्वस्त सङक की मरम्मत हेतु जिलाधिकारी चम्पारण से भी मांग की गई थी। डीएम ने अपने स्तर से तत्काल ध्वस्त सड़क को मरम्मत करने का आदेश दिया। परंतु कुछ जगह ही ध्वस्त सङक की मरम्मती कार्य हो पाई। लेकिन कई जगह सङक ध्वस्त ही रह गया। जिससे आवागमन की परेशानी होने लगी। ग्रामीणों ने बताया कि सलहा बरिअरवा से पिपरा गांव तक सङक ध्वस्त हो गया था। उक्त सङक को समाजिक श्रमदान से बनवाया गया तथा आवागमन शुरु कर दी गई। उन्होंने बताया कि लगभग हजारों रुपये की लागत से ध्वस्त सङक मे मीट्टीकरण व जेसीबी मशीन से मीट्टी भराई कार्य संपन्न कराई गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *