बलरामपुर। हंसराज शर्मा: बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अंतर्गत विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर में बना प्राथमिक विद्यालय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहाँ पर गाँव के व आसपास के सैकड़ो नवनिहाल शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते है। गाँव के ग्रामीण हामिद खाँ, शमशाद, राजू पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, घनश्याम पाण्डेय, मैनूदीन खाँ आदि लोगो ने बताया कि गाँव में बने प्राथमिक विद्यालय में गाँव के बच्चों के पठन-पाठन पर विशेष जोर दिया जाता है।जिस से गाँव के नवनिहाल शिक्षा की ओर अग्रसर हो रहे है। गाँव का नाम रोशन कर रहे है।
ग्रामीणों ने इसका श्रेय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने वाले गुरुजनों को और ग्राम प्रधान मतलूम खाँ को दिया है। गाँव के ग्रामीण राजू पाण्डेय ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय के कायाकल्प और देखरेख पर विशेष जोर दिया जाता है। जिससे गाँव के लोग अपने बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते है। वही गाँव के हामिद ने बताया कि प्रधान मतलूम खाँ जब से ग्राम प्रधान चुने गए है। यह गाँव की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते है और सभी के दुख सुख में सरीक होते है। यह गाँव में विकास कार्यो को कराने के साथ-साथ शिक्षा पर विशेष जोर देते है।
वही उक्त बातों को लेकर जब ग्राम प्रधान त्रिलोकपुर मतलूम खाँ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं जनता का सेवक हूं। मुझे जनता ने गांव के विकास कार्य हेतु ग्राम प्रधान के रूप में चुना है। मैं जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए और गाँव के चहुमुखी विकास के लिए हमेशा अग्रसर रहूँगा।