रायपुर में इंजीनियर युवती कर रही ड्रग्स की तस्करी


रायपुर । शिवम सिंह राणा । ड्रग्स तस्करी मामले में आजकल काफी मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में मंगलवार को रायपुर की पुलिस ने भिलाई स्थित रिसाली से निकिता पंचाल को गिरफ्तार किया। निकिता ने एनआइटी रायपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उनके पिता शरद पंचाल भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत हैं और मां समाजसेविका हैं।

पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित निकिता पंचाल आशीष जोशी के साथ पार्टी का आयोजन करती थी। निकिता पिछले कई साल से यह काम कर रही थी। कारोबार को बढ़ाने के लिए वह युवाओं को नशे का आदी बनाती थी।

ज्ञात हो कि पालिटेक्निक कालेज बैरन बाजार के सामने कोकीन बेचने के फिराक में घूम रहे पंचशील नगर के श्रेयांस झाबक (36) और मेन रोड कोटा निवासी विकास बंछोर (40) को पुलिस ने 30 सितंबर को रंगेहाथ पकड़ा था। तलाशी में विकास के पास से 10 ग्राम और श्रेयांस के पास से 7 ग्राम कोकीन मिली थी। पुलिस अब तक ड्रग्स सप्लाई मामले में 12 लोगों को गिफ्तार कर चुकी है।


पुलिस को आशीष के मोबाइल से निकिता का क्लू मिला था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि निकिता पंचाल आशीष जोशी के साथ कई बार ड्रग्स खरीदने के लिए गोवा और पुणे गई थी। दोनों मिलकर रायपुर और भिलाई के युवकों को ड्रग्स की सप्लाई करते थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *