वाराणसी। उमेश सिंह: वाराणसी में भी भू-स्वामित्व योजना के तहत आज वीडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भू स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से बात की और उनसे उनके घर के कागजात मिलने पर इसके फायदे के बारे में पूछा, तो लाभार्थियों ने उसका जवाब दिया, वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे वाराणसी के राजातालाब तहसील के अंतर्गत आने वाले सेवापुरी विकास खंड के 9 गांवों के 563 लाभार्थियों को इस योजना के तहत उनके घर का घरौंधि सौपी गयी वही 9 गावो के 18 लोगो को कमिश्नरी सभागार में जिलाधिकारी द्वारा उनके घर ले कागजात दिए गए।
उसके बाद सभी 9 गांवों में अधिकारियो के देखरेख मे सभी लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड दिया गया जिसको पाकर लोग काफी खुश हुए। और उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि इतने सालों बाद हमें अपने घर का कागजात मिल रहाहै हम काफी खुश हैं, क्योकि अभी तक हम जहाँ रहते थे उसका कोइ कागज हमारे पास नही था,प्रधानमंत्री के द्वारा इस योजना से आज हम अपने घर के मालिक है और जों काम प्रधानमंत्री ने इतनी सरलता से कर दिखाया अन्य सरकारों के लिए काफी कठिन था और उन्होंने कभी भी इसपर ध्यान नही दिया था।
वही जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि आबादी की जमीन पर तह रहे इन लोगो को आज उनके आवास का स्वामित्व कार्ड मिल गया अब यह उसके मालिक हो गए इससे उनको बहुत फायदा होगा लोन लेने केसीसी बनवाने के लिए अब उनको दिक्कत नही होगी और साथ ही अक्सर तहसील दिवस पर इनके समस्याओं का भी समाधान होगा जो अक्सर नाली बनाने ,कब्जा करने व पशु बांधने के लिए अक्सर यह तहसील के चक्कर लगाते थे। उससे इनको निजात मिलेगी।