लखनऊ। विषवेश तिवारी: उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष आरती बाजपेई ने राज्य की लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। आरती बाजपेई ने कहा कि योगी सरकार प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम रही है। प्रदेश का कोई कोना ऐसा नही बचा है जहां अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम न दे रहे हों। कानून व्यवस्था पर ध्यान देने के बजाय सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है।
आरती बाजपेई ने कहा कि न केवल जनता योगी सरकार से नाराज है बल्कि उनकी पार्टी के अंदर ही असंतोष फैल रहा है। आये दिन नाराज विधायक मीडिया के माध्यम से योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल देते हैं। ऐसे में प्रदेश की जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री आए दिन अपराधियों को चेतावनी देते हैं, लेकिन अपराधी उनकी चेतावनी को गम्भीरता से लेने के बजाय बड़ी से बड़ी वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे। हालात, यह कि अपराध की शिकार जनता की एफआईआर तक नही लिखी जाती। जब मामला देश-विदेश की मीडिया के हाईलाइट हो जाता है तो सरकार की नींद टूटती है।