मेरठ: अयोध्या मैं होने वाली भव्य रामलीला के कलाकार पहुंचे मेरठ, की प्रेस वार्ता


मेरठ। मनीष पराशर: अयोध्या में शुरू होने वाली भव्य रामलीला अपने आप में एक आकर्षक का केंद्र बनी हुई है यह रामलीला एकमात्र ऐसी भव्य रामलीला होगी जिसमें बॉलीवुड के तमाम कलाकार अब रामलीला के पात्र में नजर आएंगे यह पात्र अब तक फिल्मी पर्दो पर कलाकारी करते दिखाई देते थे लेकिन अब यही पात्र रामलीला के मंच पर राम, लक्ष्मण, सीता और तमाम रामलीला के पात्र के रूप में देखे जा सकेंगे।

अयोध्या में होने वाली भव्य रामलीला में अपना किरदार अदा कर रहे यह सितारे मेरठ पहुंचे जिसके बाद मेरठ के जिला पंचायत कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जहां पर रामलीला के बारे में ज्यादा जानकारी दी गई।

बता दे अयोध्या में 17 अक्टूबर से रामलीला का मंचन शुरू हो रहा है जिसका टीवी चैनल, यूट्यूब व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका रोजाना प्रसारण किया जाएगा इसके कलाकार आयोजन समिति के सदस्य मेरठ पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने रामलीला के बारे में ज्यादा जानकारी दी उन्होंने बताया कि मेरठ के लिए यह खुशखबरी भी है जिस रामलीला को दुनियाभर के लोग देखेंगे उसमें दो कलाकार मेरठ के भी शामिल है इन कलाकारों में रावण के भाई  कुंभकरण का रोल मेरठ जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर गुर्जर के पिता और भाजपा नेता मुखिया गुर्जर अदा कर रहे हैं। 

मेरठ पहुंचे कलाकारों ने बताया कि कौन कलाकार भव्य रामलीला में क्या रोल अदा करेगा उसके बारे में भी आयोजक समिति ने विस्तार रूप से जानकारी दी समिति के अध्यक्ष ने बताया कि रामलीला में राम का किरदार निभाने वाले सोनू डागर, सीता की भूमिका निभाने वाली कविता कौशिक, मनोज तिवारी अंगद, रवि किशन भरत, बिंदु दारा सिंह हनुमान, मुखिया गुर्जर कुंभकरण और परविंदर सिंह शत्रुघ्न की भूमिका में नजर आएंगे।

जिला पंचायत कार्यालय पर हुई प्रेस वार्ता में रामलीला समिति अध्यक्ष सुभाष मलिक उपाध्यक्ष, बी पी टंडन निदेशक, प्रवेश, इंद्रजीत, और जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *