
सुल्तानपुर। विनीत गुप्ता: पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में जनपद के वांछित/ वारण्टी/फरार शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07.10.2020 को उ0नि0 रामकिशोर रावत, चौकी प्रभारी उ0नि0 शैलेन्द्र गुप्ता मय हमराह पुलिस बल व स्वाट टीम शहर के दरियापुर तिराहे पर वाहन चोरियों के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे कि तभी मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0- 952/20 धारा 379 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0-1035/20 धारा- 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित चोरी की गाडियों के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई ।

मुखबिर खास की सूचना पर थाना को0नगर व स्वाट टीम के सार्थक प्रयासों से पयागीपुर रेलवे क्रासिंग के दक्षिण की ओर रेलवे लाइन के किनारे जाने वाले सरपतों के आड पर मुखबिर खास के द्वारा बताए हुए स्थान पर दबिश देकर सफेद रंग की पिकअप लोडर में बैठे हुए 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।
पकडे हुए व्यक्ति की जामातलाशी ली गई तो एक ने अपना नाम 1. हर्षवर्धन सिंह उर्फ गोलू सिंह पुत्र अभय प्रताप सिंह नि0- छतरपुर सिवाला थाना- अन्तू जनपद- प्रतापगढ, 02. संदीप प्रजापति पुत्र धनीराम प्रजापति नि0- रामपुर थाना- धम्मौर सुलतानपुर बताया । सावधानी पूर्वक जामातलाशी से अभियुक्त हर्षवर्धन के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 1038/20 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। कडाई से पूछताछ करने पर दोनो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि साहब वाहन संख्या UP 44 F 0185 को हम लोगो ने दिनांक 07.09.20 को सुबह 03-04 बजे के बीच एचडीएफसी बैंक खैराबाद के पास चुराई थी तथा इसके आगे की नम्बर प्लेट हटाकर यही सरपतों के बीच छिपा दी थी।
दूसरी पिकअप गाडी UP 44 AT 6462 दिनांक 18.09.2020 को ख्वाजा कम्प्लेक्स से चोरी कर यही लाकर छिपा दिए थे तथा तीसरी गाडी दिनाकं 06.09.20 को बोलेरो संख्या UP 44 AS 7167 चोरी की गई थी । हम लोग दोनो गाडियों को खरीदने वालों की तलाश कर रहे थे और आज दिनांक – 07.10.20 कोगाडी देखने आए थे खडी है कि नही तभी आप लोगो के द्वारा हमें पकड लिया गया।
- गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम:
- हर्षवर्धन सिंह उर्फ गोलू सिंह पुत्र अभय प्रताप सिंह उर्फ राजन सिंह नि0- छतरपुर सिवाला थाना- अन्तू जनपद- प्रतापगढ
- संदीप प्रजापति पुत्र धनीराम प्रजापति नि0- रामपुर थाना- धम्मौर सुलतानपुर
- गिरफ्तारी का स्थान व समय:
स्थान- पयागीपुर रेलवे क्रासिंग के दक्षिण की ओर रेलवे लाइन के किनारे
दिनांक- 07.10.2020 समय- 15.10 बजे
- बरामदगी:
- 02 अदद वाहन पिकअप लोडर + बोलेरो संख्या UP 44 AS 7167
- एक अदद देशी अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम:
- उ0नि0 रामकिशोर रावत थाना को0 नगर जनपद सुलतानपुर
- उ0नि0 शैलेन्द्र गुप्ता थाना को0 नगर जनपद सुलतानपुर
- हे0का0 राकेश मौर्या थाना को0 नगर जनपद सुलतानपुर
- का0 पवनेश यादव सर्विलांस सेल जनपद सुलतानपुर
- का0 समरजीत सरोज स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
- का0 तेजभान यादव स्वाट टीम जनपद सुलतानपुर
- का0 राजेन्द्र गुप्ता थाना को0 नगर जनपद सुलतानपुर
- का0 धर्मेन्द्र पटेल थाना को0 नगर जनपद सुलतानपुर