कन्नौज। विवेक दिक्षित: कन्नौज जिले की छिबरामऊ कोतवाली पुलिस का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि एक शातिर चोर का बैटरी वाले रिक्से से बैटरी चोरी करते हुए वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया था सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पीड़ित ने चोर को पकड़कर उसकी निशानदेही पर चोरी की बैटरी बरामद की थी और फिर चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया और लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन घटना के दूसरे दिन शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने छोड़ दिया।
मामला जब मीडिया में आया तो सीओ छिबरामऊ शिवकुमार थापा भी हरकत में आ गए उन्होंने बताया कि पकड़ा गया पहले भी चोरी की घटना में पकड़ा गया था इस कारण उस पर मुकदमा लिखा जाएगा उनके आदेश पर।
लेकिन सीओ से जब सवाल किया गया कि कोतवाली पुलिस ने शातिर चोरों को बिना कार्यवाही के क्यों छोड़ा गया तो उन्होंने भी कोतवाली पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि चोरी की बैटरी बरामद हो जाने के बाद पीड़ित ने कार्यवाही से मना किया था।