बिहार । शिवम सिंह राणा । जदयू के कद्दावर नेता रहे अनंत सिंह को राजद ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है। मोकामा के निर्वतमान विधायक अनंत कुमार सिंह 7 अक्टूबर को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्चा दाखिल करेंगे। 2015 का चुनाव अनंत सिंह ने जेल में रहते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था और जीत दर्ज की थी। अनंत सिंह ने पेशी के दौरान मीडिया से कहा था कि इस बार मैं राजद के टिकट पर चुनाव लड़ूंगा और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करूंगा।
मोकामा में अनंत सिंह का मुकाबला जदयू के उम्मीदवार राजीव लोचन सिंह से होगा। एमपीएमएलए कोर्ट की विशेष न्यायाधीश विपुल सिन्हा ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र से बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह को अपना नामांकन करने के लिए अनुमति दी है।
2015 में बाढ़ के पुटुस यादव हत्याकांड केस में अनंत सिंह का नाम जुड़ा था। इस कारण उन्हें जदयू छोड़ना पड़ा और जेल भी जाना पड़ा। बावजूद इसके निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 2015 का चुनाव वो जीत गए। एके-47 और ग्रेनेड मामले में अनंत को नियमित जमानत नहीं मिली है। उनके वकील सुनील कुमार ने बताया कि अनंत सिंह को अन्य सभी मामलों में कोर्ट से जमानत मिल गई है।