नवादा| सुनील कुमार| भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा की है। इसके साथ ही पूरे बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इससे संबंधित शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि 1 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। 8 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। नामांकन पत्र की स्क्रूटनी 9 अक्टूबर को की जाएगी तथा नाम वापस लेने की तिथि 12 अक्टूबर निर्धारित की गई है। जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि 28 अक्टूबर को प्रथम चरण का मतदान नवादा के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में होगी। जो सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी। इसके साथ ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा तथा 12 नवंबर तक निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि नवादा जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग निर्वाचित पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। रजौली विधानसभा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी रजौली निर्वाचित पदाधिकारी के रूप में रहेंगे, हिसुआ विधानसभा के लिए नवादा के अपर समाहर्ता, नवादा विधानसभा के लिए नवादा के अनुमंडल पदाधिकारी, गोविंदपुर विधानसभा के लिए उप विकास आयुक्त नवादा तथा वारसलीगंज विधानसभा के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता नवादा निर्वाचित पदाधिकारी के रूप में होंगे। इन लोग के समक्ष प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी के साथ-साथ अपर समाहर्ता, डीडीसी , सदर एसडीओ व डीपीआरओ भी मौजूद थे।