वाराणसी। उमेश सिंह: देश मे बढ़ते महिला हिंसा और रेप जैसे मामले को लेकर वाराणसी के छात्र-छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया है। वाराणसी के यूथ टाइम फाउंडेशन के बैनर तले छात्र – छात्राएं लगातार शहर में जागरूकता अभियान चला रहे है।
साथ ही यह सरकार से मांग कर है कि बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में जल्द सुनवाई हो और मर्सी पेटिशन को हटाया जाए। छात्राओं की माने तो बलात्कार मामले में जल्द सुनवाई न होने से ऐसी घटना को करने वालो में डर नही है और आरोप साबित होने के बावजूद मर्सी पेटिशन के जरिए बलात्कारियों को बचाने की कोशिश की जाती है।
यही वजह है कि सभी नागरिकों को जागरूक कर मर्सी पेटिशन को हटाने का मांग किया जा रहा है। बता दें कि यह छात्र – छात्राएं शहर के तमाम हिस्सो में जाकर लोगो को महिला हिंसा और बलात्कार के खिलाफ़ लोगो को जागरूक कर रहे है। इसी कड़ी में यह आज कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों को जागरूक किया।