नालंदा| ऋषिकेश कुमार| अस्थावां प्रखंड में जदयू नेता त्रिनयन कुमार के द्वारा खिलाड़ियों के उत्साह को लेकर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में अस्थावां प्रखंड के सभी पंचायतों के खिलाड़ी को सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार और रीना यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए आगे बढ़ने का अवसर दिया है और 5% प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देकर सरकारी नौकरियों में भर्ती करने का काम कर रही है। हमारी सरकार गांव से लेकर प्रखंड और प्रखंड से लेकर जिला तक खिलाड़ियों को सम्मानित करने का काम कर रही है। हमारी सरकार के द्वारा खिलाड़ियों की प्रतिभा को और निखारने के लिए स्टेडियम का भी निर्माण कराया जा रहा है ताकि प्रतिभावान खिलाड़ी स्थानीय स्तर पर प्रैक्टिस कर के अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का काम करें।