रोहतास| राहुल मिश्रा| आज सासाराम में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला तथा वेतन के फिक्सेशन को वर्ष 2014 के नियमावली के अनुसार ही लागू करने की मांग की। शिक्षक नेताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर वार्ता की।
इस दौरान सर्विस बुक संधारण में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कनीय पदाधिकारियों द्वारा सर्विस बुक संधारण किया जा रहा है। जिससे दिक्कत आ रही है। वही इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि समय-समय पर सरकार द्वारा वेतन भुगतान में विसंगतियों को दूर करने की कोशिश की जाती है। जहां भी विसंगतियां हैं, उसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है। ताकि वित्तीय अनियमितताएं न हो। ऐसे में वे शिक्षकों से सहयोग चाहते हैं कि जो भी वेतन संधारण और सर्विस बुक में विसंगतियां आ रही हैं। उसे दूर करने में सहयोग करें। ताकि किसी भी तरह की वित्तीय अनियमितताएं ना हो।