बेरोजगार युवाओं ने मोदी के जन्मदिन को मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में, निकाली पदयात्रा


रोहतास| राहुल मिश्रा| रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के इटिम्हा में बेरोजगार युवको ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर बेरोजगार युवकों ने हाथों में तख्तियां लेकर इटिम्हा चौक से रोजगार दो पदयात्रा निकाली। जिसकी अध्यक्षता युवा छात्र रंजन पाल ने की। इस पदयात्रा के दौरान बेरोजगार युवाओं ने पूरे इटिम्हा गाँव में घूमकर पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह पदयात्रा इटिम्हा चौक से शुरू हुआ जो पूरे गांव का भ्रमण कर पीएम के खिलाफ में बेरोजगार युवाओं ने हाथों में तख्ती लेकर भर्ती निकले तो परीक्षा नहीं, परीक्षा हो तो परिणाम नहीं, परिणाम निकले तो ज्वाइनिंग का नाम नही, आखिर क्यों युवाओं का सम्मान नहीं, हर युवाओं की आवाज बेरोजगारी के खिलाफ हल्ला बोल, बंद करो निजीकरण का व्यापार युवाओं को चाहिए रोजगार, जुमला नहीं जवाब दो युवाओं को रोजगार दो, साधारण चोर आपका धन, बैग, पर्स, घड़ी चुरायेगा, राजनीतिक चोर आपका शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार चुरायेगा।
कोरोना तेरी आंन में देश बेच दूंगा कबाड़ में, युवा रहे ललकार, हमको दो रोजगार, बहुत हुआ मन कि बात, अब कीजिये रोजगार की बात ,युवा-युवती भरे हुंकार, कहाँ गया हमारा रोजगार,
देश को बचाना है हर राज्य में बीजेपी को हराना है। जैसी नारे लगाकर जमकर विरोध किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *