
जालौन। संतोष कुमार यागिक: जिलाधिकारी डॉ० मन्नान अख़्तर एवं पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन में तहसील माधौगढ़ में उप जिलाधिकारी शालिक राम क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील माधौगढ़ के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार कोविड19 महामारी के दृष्टिगत जन समस्यायों के निराकरण के संबंध में माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।

आयोजन के पूर्व स्थल को सेनेटाईजेशन कराया गया, तथा सभी फरियादियों को सोशल डिस्टेंसिनग तथा मास्क का प्रयोग करते हुए उप जिलाधिकारी के समक्ष एक एक फरयादी द्वारा अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसे उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने सभी समस्यायों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।
बता दें की आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। इस अवसर माधौगढ़ कोतवाली निरीक्षक वी० एल० यादव व विनोद पांडेय एवम अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।