10 भारतीय और 5 विदेशी भाषाओं में पर्यटकों को मिलेगी क्यूआर कोड आधारित ऑडियो टूर की सुविधा


ब्यूरो, लखनऊ। पर्यटन विभाग प्रदेश के 100 प्रमुख पर्यटन स्थलों पर क्यूआर कोड आधारित आडियो टूर पोर्टल विकसित कर रहा है। आडियो टूर में पर्यटकों को संबंधित पर्यटन स्थलों के बारे में 10 भारतीय व पांच विदेशी भाषाओं में पांच से सात मिनट में आडियो के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।

भारतीय भाषाओं में हिंदी, बंगला, तमिल, तेलुगु, मराठी, गुजराती, अंग्रेजी, कन्नड़, ओड़िया और मलयालम को शामिल किया गया है, जबकि विदेशी भाषाओं में फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन, जापानी और मंदारिन भाषा को शामिल किया गया है।इस परियोजना के तहत प्रयागराज के त्रिवेणी संगम और आनंद भवन, अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि और कनक भवन, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती, आगरा में ताजमहल, मथुरा-वृंदावन में श्री कृष्ण जन्मभूमि और बांके बिहारी मंदिर और लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा जैसे 100 चुनिंदा पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है।

इन पर्यटन स्थलों पर मौसम-प्रतिरोधी, स्टेनलेस स्टील पर उकेरे गए क्यू आर कोड लगाए जाएंगे, जिन्हें स्कैन कर पर्यटक आडियो टूर का आनंद ले सकेंगे। क्यूआर कोड को पर्यटन विभाग की वेबसाइट और मोबाइल एप के साथ एकीकृत किया जाएगा। आफ लाइन पहुंच के लिए भी प्रावधान होगा, ताकि कम नेटवर्क वाले क्षेत्रों में भी पर्यटक बिना रुकावट जानकारी प्राप्त कर सकें। तथ्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए, इतिहासकारों, पुरातत्वविदों और सांस्कृतिक विशेषज्ञों की एक टीम पटकथा की समीक्षा करेगी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *