थाने से लेकर उच्चाधिकारियों तक की शिकायत, नहीं हुई सुनवाई
संवाददाता, लखनऊ। बीकेटी के बाना गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यूपी पुलिस के सिपाही अनुराग की पत्नी 35 वर्षीय सौम्या उर्फ तनु ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फंदे से लटककर जान दे दी। इस वीडियो में सौम्या ने अपने सिपाही पति अनुराग, जेठ, बहनोई और अन्य पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिवारीजन को सूचना दी है। साथ ही सौम्या का मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर बीकेटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आगे की कार्रवाई परिवार की तरफ से तहरीर मिलने पर की जाएगी।

पुलिस ने बताया कि सौम्या मूल रूप से मैनपुरी के पुतैना रोड की रहने वाली थी। अनुराग बीकेटी थाने में ईगल मोबाइल पर तैनात है और बाना गांव में लालता सिंह के मकान पर कमरा लेकर पत्नी के साथ किराए पर रहता था। पड़ोसियों ने बताया कि अनुराग ने रविवार सुबह ही सौम्या को पीटा था, जिससे चीख-पुकार की आवाज बाहर तक आ रही थी।
उसके कुछ देर बाद ही सौम्या ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कमरे से शव को कब्जे में लेकर मोबाइल जब्त किया, जिसमें सामने आया कि सौम्या 12 बजे के करीब इंस्टाग्राम पर लाइव आई थी और दो वीडियो डाले थे। पहली वीडियो में उसने पिटाई के बाद शरीर पर चोट के निशान दिखाए थे, जबकि दूसरे वीडियो में वह फंदे के साथ खड़ी थी।
वीडियो में सौम्या ने बताया कि अनुराग के साथ-साथ उसके बहनोई संजय, जो रायबरेली में पुलिस में हैं, जेठ रंजीत जो वकील हैं, सभी पति की दूसरी शादी करवाना चाहते हैं। उनके कहने पर अनुराग दहेज की मांग करते हुए उसे पीटता और प्रताड़ित करता है, ताकि उसे मारकर दूसरी शादी कर सके। सौम्या ने बताया कि उसने थाने में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में उसने वीडियो बनाकर यह कदम उठाया है और अपनी मांग रखी है कि मुख्यमंत्री उसे न्याय दिलाएं और सभी आरोपितों को सजा मिल सके। सौम्या ने अपने वीडियो में बताया कि अनुराग रोज उसको प्रताड़ित करता है। इसकी शिकायत उसने थाने से लेकर उच्चाधिकारियों तक की, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। यह बात मकान मालिक लालता सिंह ने बताया किपिटाई के वक्त अनुराग किसी की नहीं सुनता था। इसी कारण कई बार कमरा खाली करने को कहा, लेकिन पुलिस का दबाव बनाते हुए नहीं किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि अनुराग मैनपुरी के किसनी का रहने वाला है। दोनों एक दूसरे को कोविड के वक्त से जानते हैं। दोनों एक दूसरे के साथ लिवइन में रहते थे, जिसका सुबूत इंस्टाग्राम पर पड़े वीडियो भी हैं। वर्ष 2023 में सौम्या ने शादी करने की बात कही तो मना कर दिया। इस पर पीड़िता ने स्थानीय थाने पर शिकायत की थी, जिसके बाद समझौता हुआ। फिर दोनों ने शीतला मंदिर में शादी कर ली थी। फिल्मी कहानी की तरह अनुराग और सौम्या ने शादी की थी। पूरे शहर में चर्चा थी कि फिल्म राजा की आएगी बारात की तरह शादी हुई है। तब सौम्या ने कहा था कि कौन जाने, अब यह उन पर निर्भर है कि वह कब तक निभाएंगे। अब तो उसकी शादी हो चुकी है।देखते हैं आगे क्या होता है।