सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने वाला जेई गिरफ्तार, लंबे समय से किसानों को बना रहा था निशाना


बहजोई। सरकारी नौकरी और नलकूप लगवाने के नाम पर किसानों को ठगने वाले बिजली विभाग में अवर अभियंता को बहजोई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के विरुद्ध अलग-अलग चार स्थानों में मामले भी दर्ज हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि बहजोई पुलिस ने बिजली विभाग में तैनात अवर अभियंता विजयपाल सिंह को बेहटा जयसिंह चौराहा से गिरफ्तार किया है।

विजय पाल गांव नरौंदा थाना बहजोई का मूल निवासी है और वर्तमान में चंदौसी के आवास विकास कालोनी में रह रहा था। उस पर लंबे समय से सरकारी नौकरी, बिजली कनेक्शन और नलकूप योजना के नाम पर किसानों और बेरोजगार युवाओं से लाखों रुपये की ठगी का आरोप है।जानकारी के मुताबिक बहजोई थाना क्षेत्र के गांव लहरावन के शिकायतकर्ता महावीर यादव से भी बिजली विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपये हड़प लिए, जिस पर उन्होंने थाना बहजोई में मामला दर्ज कराया था। जांच में पता चला कि विजयपाल पूर्व में भी फर्जी बिजली कनेक्शन, ट्यूबवेल कनेक्शन और आनलाइन बिल जमा कराने के नाम पर कई लोगों को ठग चुका है।

आरोपित बिजली विभाग में अवर अभियंता है और इसी पद का फायदा उठाते हुए उसने अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग योजनाओं के नाम पर वसूली की फिर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर भी वसूली करने लगा। जिसके चलते चंदौसी के अलावा थाना जुनावई, रजपुरा और बहजोई में भी मामले दर्ज हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *