शीत दिवस को लेकर मौसम विभाग का आरेंज अलर्ट जारी
यूपी के कई जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
संवाददाता, लखनऊ। प्रदेश में शीत दिवस से ठंड का असर बरकरार है। लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने सात और आठ जनवरी को कई जिलों में अत्यंत शीत दिवस (कोल्ड डे) और कुछ जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में सात जनवरी की सुबह तक ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की गई है।

सोमवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री घटकर 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा। सात जनवरी यानी कि मंगलवार को लखनऊ में देर रात और सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। हालांकि दोपहर के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है। अभी तक तापमान में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। दिन का अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
वहीं, प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे रहेगा। कुछ जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने सात जनवरी से आठ जनवरी तक श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के क्षेत्रों में अत्यंत शीत दिवस होने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर आदि क्षेत्रों में अत्यंत घना कोहरा छाए रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके अलावा I M D ने लखनऊ में शीत दिवस के साथ घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है।
गरज के साथ बूंदाबांदी और ओलावृष्टि की चेतावनी
सात जनवरी सुबह साढ़े आठ बजे तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज के साथ बूंदाबांदी और ओलावृष्टि को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। आपको बता दें कि शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और आसपास के कुछ क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।