लखनऊ में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज! पीजीआई में कराया गया था भर्ती


लखनऊ: कोरोना ने एक बार फिर लोगों की नींद उड़ाना शुरू कर दिया है। पहले विदेश में कोरोना के मामलों में तेजी आई और अब मई की शुरुआत से भारत में भी कोरोना के मामले आने लगे हैं। देश के कई राज्यों में कोरोना केस दर्ज किए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में भी केस बढ़ने लगे हैं। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। लखनऊ में बीते दिनों एक 60 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि अब वो पूरी तरह से स्वस्थ बताये जा रहे हैं।

राजधानी लखनऊ में कोरोना का एक केस सामने आया है। एक 60 वर्षीय बुज़ुर्ग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि अब वो पूरी तरह से ठीक है। जानकारी के मुताबिक, आशियाना निवासी एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री थी। बताया जा रहा है कि 7 मई को बुजुर्ग उत्तरांचल घूमने गए थे। वहां से 14 मई को वापस लखनऊ आये थे। लखनऊ वापस लौटने पर उनकी तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उनको पीजीआई में एडमिट करा दिया था। वहां के जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई थी।

पीजीआई में हुए थे भर्ती

लखनऊ सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि 21 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फिलहाल मरीज अब पूरी तरह से ठीक है। पीजीआई से डिस्चार्ज होने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अन्य दिक्कतों के चलते एक-दो दिन के लिए पीजीआई में एडमिट हुए थे।

बता दें, यूपी में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दे दिए हैं। उधर सीएम योगी के निर्देश के बाद स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि अभी कोई घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपको तबियत खराब लगती है, सांस लेने समेत कई तरह की दिक्कतें लगती है तो डॉक्टर को दिखाए। डॉक्टर के कहने पर कोरोना की जांच करा लें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *