मिल्कीपुर उपचुनाव: 47.51 प्रतिशत युवा मतदाता बनेंगे भाग्य विधाता


अयोध्या। अयोध्या मिल्कीपुर के उपचुनाव में युवा मतदाताओं की निर्णायक भूमिका रहेगी। करीब 47.51 फीसदी मतदाताओं की उम्र 40 साल से कम है। जिस भी पार्टी विशेष के हक में इनके वोट पड़ेंगे, उनका पलड़ा भारी रहेगा। इसी कारण सभी सियासी पार्टियां युवा मतदाताओं पर भी नजर बनाए हुए हैं।

मिल्कीपुर में कुल 3,71,578 मतदाता हैं। इनमें से 40 वर्ष से कम आयु के मतदाताओं की संख्या 1,76,567 है। इस तरह से लगभग 47.51 फीसदी मतदाता युवा हैं। मतदाता सूची के अनुसार, मिल्कीपुर में 18 से 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 77,166 है, जो कुल मतदाताओं का 26.61 प्रतिशत है। इसके बाद सबसे ज्यादा मतदाता 30 से 39 वर्ष उम्र के हैं। इस उम्र के कुल 98,891 मतदाता हैं। यदि 18 से 39 वर्ष की उम्र के सभी मतदाताओं को एक साथ मिला दें तो 18 से 39 वर्ष की उम्र के मतदाताओं की संख्या 47.51 प्रतिशत है।

युवा मतदाताओं के भी अपने कई मुद्दे हैं। इनमें शिक्षा, रोजगार, कानून व्यवस्था, कौशल विकास और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। युवा मतदाता चाहते हैं कि रोजगार मिले, कानून व्यवस्था मजबूत हो, खासतौर पर युवतियों के लिए यह महत्वपूर्ण है। कौशल विकास की बात करें तो यह भी जरूरी है। युवाओं का शिक्षा के साथ ही कौशल विकास पर विशेष जोर है ताकि शिक्षा पूरी करने के बाद उन्हें कौशल विकास के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।सरकारी भर्तियों में कथित गड़बड़ी को लेकर बार-बार जांच के चक्कर में लेट लतीफी भी युवाओं के बीच एक मुद्दा है। मिल्कीपुर के उपचुनाव में भाजपा और सपा दोनों दलों के प्रत्याशियों ने युवाओं के बीच रोजगार देने का वादा किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *