बड़हलगंज। कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक में चौतीसा निवासी बृजेश शाही द्वारा गोल्ड लोन के दौरान बैंक में रखा सोना बदले जाने को लेकर धोखाधड़ी की शिकायत की है।
बृजेश ने दो वर्ष पहले 12.19 लाख रुपये का गोल्ड लोन लिया था। बैंक कर्मियों द्वारा बुलाए जाने पर वह गुरुवार को नवीनीकरण के लिए गए थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक और बड़हलगंज कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर की है। बृजेश शाही ने प्रबंधक को दिये प्रार्थनापत्र में बताया कि 11 मई, 2022 को बड़हलगंज एक्सिस बैंक में 10 नग 392.5 ग्राम सोने का जेवर देकर 12.19 लाख रुपये गोल्ड लोन लिया था। दो वर्ष बाद नवीनीकरण के लिए बुलाने पर वह बैंक पहुंचे।
इसके बाद बैंककर्मी व कैशियर जब उनके सामने जेवर वाला पैकेट खोले तो उसमें उनका जेवर नहीं मिला। पैकेट में सोने का 35 नग, 436 ग्राम जेवर रखा मिला और वह नकली था। बृजेश ने आरोप लगाया है कि बैंक द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी की गई है।