अयोध्या। भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक देश एक चुनाव को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से देश का विकास बाधित होता है।
आजादी के बाद से देश में एक साथ चुनाव होते रहे हैं लेकिन बाद में इस व्यवस्था को हटा दिया गया। कांग्रेस ने अनुच्छेद 356 का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया और चुनी हुई सरकारों को गिराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार ने देश हित में यह फैसला लिया है। बार-बार चुनाव कराने से विकास कार्य बाधित होते हैं।