Ips amitabh thakur news : भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ और पारदर्शिता के पक्ष में सतत संघर्ष करने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने बताया कि लखनऊ के तालकटोरा थाने के प्रभारी ने अभी अभी नूतन ठाकुर जी को फ़ोन कर सूचना दी कि कुछ माह पूर्व देवरिया में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को गिरफ़्तार किया है और उन्हें देवरिया ले जाया जा रहा है।

नूतन जी का कहना है कि देवरिया एफआईआर प्रकरण में आईओ के बारे में पता करने की कई बार कोशिश की ताकि अपना पक्ष रख सकें लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई और पूरे मामले को रहस्य बनाकर रखा गया। इस एफ़आईआर में नूतन ठाकुर को भी आरोपी बनाया गया है।
इससे पूर्व नूतन ठाकुर ने पति अमिताभ ठाकुर के साथ अनहोनी होने की आशंका मीडिया से जताई थी क्योंकि उन्हें खबर मिली थी कि लखनऊ से दिल्ली जा रहे अमिताभ ठाकुर को शाहजहांपुर के आसपास कई लोगों ने ट्रेन से जबरदस्ती उतार लिया था। पूछने पर कहां ले जा रहे हैं, कुछ नही बताया।
ट्रेन के अधिकारियों से संपर्क करने पर मात्र इतना पता चला था कि 10 से 15 लोग थे जो शायद सिविल पुलिस से थे, राजकीय रेलवे पुलिस या आरपीएफ से संबंधित नहीं थे।