धार्मिक स्थलों समेत पूरे प्रदेश में बढ़ी चौकसी
ब्यूरो, लखनऊ। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे प्रदेश में विभिन्न संगठनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए इसके विरोध में प्रदर्शन किया और आतंकियों व उनके मददगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बृहस्पतिवार को कानपुर आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों ने भी अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए। तमाम मंत्रियों, विपक्ष के नेताओं ने भी मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

बता दें कि बुधवार को सीएम योगी ने आगरा में अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वैन्स का स्वागत किया। तत्पश्चात उनके सभी कार्यक्रम रद कर दिए गए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का मुजफ्फरनगर, हापुड और मेरठ भ्रमण का कार्यक्रम भी निरस्त कर दिया गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी आज अपने सभी कार्यक्रम रद कर दिए। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा अध्यक्ष मायावती, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत तमाम नेताओं ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी है। विधानसभा में लोक लेखा समिति द्वारा बुलाई गई सभी विभागों की बैठक को भी निरस्त कर दिया गया। पर्यटकों के नरसंहार पर समिति के सभापति महबूब अली और सदस्यों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। खासकर अयोध्या, मथुरा, वाराणसी और आगरा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी कमिश्नरेट और जिलों को संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों पर पैनी नजर रखने को कहा गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग और फ्लैग मार्च किया जा रहा है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने किसी भी अप्रिय हालात से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीमों को तैयार रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान देने को भी कहा है।