न्यूयॉर्क में बड़ा हादसा, ब्रिज से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज


मैक्सिको, रायटर्स। अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मैक्सिको का एक नेवी शिप अचानक पुल से जा टकराया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 19 लोग घायल हैं, जिनमें 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है।यह हादसा शनिवार की रात को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज के पास देखने को मिला। ब्रिज के नीचे से मैक्सिकन नेवी का एक जहाज गुजर रहा था, तभी जहाज का ऊपरी हिस्सा ब्रिज से जा टकराया। इस घटना से सभी लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

कैमरे में कैद हुआ हादसा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मैक्सिकन नौसेना का जहाज न्यूयॉर्क के पोर्ट की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। तभी जहाज का ऊपरी हिस्सा पुल से टकरा जाता है। टक्कर के बाद जहाज कुछ देर के लिए अनियंत्रित नजर आता है, जिससे पोर्ट पर खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद कई लोगों ने इस घटना को कैमरे में कैद कर लिया।

मेयर ने की घटना की पुष्टि

बता दें कि न्यूयॉर्क में बना यह पुल अमेरिका के दो बड़े शहरों ब्रुकलिन और मैनहट्टन आपस में जोड़ता है। न्यूयॉर्क की मेयर एरिक एडम्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि घटना में जहाज पर मौजूद 2 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 19 लोगों को चोटें आईं हैं, जिनमें 4 लोगों की हालत गंभीर है।

क्यों मशहूर है ‘सस्पेंशन ब्रिज’?

बता दें कि न्यूयॉर्क में मौजूद इस पुल का नाम ‘सस्पेंशन ब्रिज’ है, जिसे अमेरिका के मशहूर पर्यटन स्थलों में गिना जाता है। 1883 में बना यह पुल ब्रुकलिन और मैनहट्टन के बीच नदी पर बनाया गया है। हादसे के दौरान पुल पर काफी ट्रैफिक था। हालांकि, टक्कर ज्यादा जोरदार नहीं थी, जिससे कई लोगों की जान बच गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *