छावा की हुंकार भी नहीं रोक सकी ऑडियंस का प्यार, सनम तेरी कसम हुई मालामाल


एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं जिसके साथ प्यार है, उसे दुनिया पर जीत पाने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसा ही कुछ हुआ है हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के साथ। विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की दस्तक ने बॉक्स ऑफिस पर जहां बड़ी-बड़ी फिल्मों को अंदर से हिलाकर रख दिया, तो वहीं दूसरी तरफ ये ऐतिहासिक फिल्म भी 7 फरवरी को रिलीज रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को बिल्कुल भी नहीं हिला पाई। 

साल 2016 में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सिक्का भले ही नहीं चला था, लेकिन 2025 में जब ये फिल्म सही समय पर वैलेंटाइन वीक में रिलीज की गई, तो मूवी को थिएटर में ऑडियंस भी मिली और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अपनी सफलता का परचम भी लहराया। छावा के आने के बाद भी सनम तेरी कसम ने गुरुवार को सिंगल डे में करोड़ों में कमाई की। फिल्म का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितना पहुंचा है, चलिए देखते हैं आंकड़े:

छावा ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी भी तेज दहाड़ लगाई हो, लेकिन ऑडियंस ने वैलेंटाइन में सनम तेरी कसम को अपना प्यार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यही वजह है कि बड़ी-बड़ी फिल्में लाखों में आ गई, लेकिन हर्षवर्धन राणे की फिल्म अब भी करोड़ों में खेल रही है। फिल्म की री-रिलीज को कल एक हफ्ता पूरा हो चुका है। 

बुधवार को 2 करोड़ के आसपास कमाई करने वाली इस फिल्म के कलेक्शन में 7वें दिन बढ़ोतरी हुई है। कोई मोई.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के सातवें दिन इस फिल्म ने सिंगल डे में बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन सिंगल डे में ही 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। 

इस ट्रैजिक लव स्टोरी का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, यही वजह है कि महज सात दिनों के अंदर फिल्म सनम तेरी कसम ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर टोटल 35.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। 18 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपना 95.68% का प्रॉफिट बनाने में सफल रही। अगर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की मौजूदगी में भी सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस पर इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही, तो इस मूवी को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ तक पहुंचने से और इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने से कोई नहीं रोक सकता। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *