चौथे दिन विदेशों में बवंडर बन ‘सैयारा’ ने मचाया कोहराम


एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इंडिया में तो अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ये फिल्म अच्छा बिजनेस कर ही रही है, लेकिन वर्ल्डवाइड भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तहलका मचा रखा है। 

पहले दिन दुनियाभर में 28.5 करोड़ से ओपनिंग करने वाली यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म ने महज चार दिनों के अंदर ही वर्ल्डवाइड 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से मूवी कितनी दूर है और विदेशों में किन-किन जगहों पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कर रही है। 

‘सैयारा’ ने चार दिनों में दुनियाभर में कर ली इतनी कमाई

पहले दिन वर्ल्डवाइड 28 करोड़ तक की कमाई करने वाली सैयारा की कमाई में शनिवार को काफी उछाल देखने को मिला। दो दिन में फिल्म ने दुनियाभर में 60 करोड़ से ज्यादा के कमाई कर ली थी, यानी कि दूसरे दिन सिंगल डे में फिल्म ने 32 करोड़ के आसपास ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर पर कमाई की थी। रविवार तक यो मूवी ने तकरीबन 110 करोड़ का आंकड़ा दुनिया भर में पार कर लिया था। 

अब चौथा दिन भी विदेशों में फिल्म के लिए काफी अच्छा रहा। सैकनलिक.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चार दिनों के अंदर ही वर्ल्डवाइड 151 करोड़ की तगड़ी कमाई की है। यानी कि सिर्फ सोमवार को सिंगल डे में अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ ने  41 करोड़ तक कमाई की है। 

ओवरसीज मार्केट में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ी ‘सैयारा’

सैयारा को विदेशी ऑडियंस कितना प्यार दे रही है, इसका अंदाजा आपको फिल्म के ओवरसीज मार्केट की कमाई से हो जाएगा, जोकि 23 करोड़ है। विदेशों में इस फिल्म को सबसे अच्छा रिस्पांस यूनाइटेड स्टेट से मिल रहा है, जहां फिल्म की कुल कमाई 6 करोड़ 56 लाख के आसपास है। वहीं यूनाइटेड किंगडम में मूवी इंडियन रुपीज के अनुसार 2 करोड़ 26 लाख के आसपास कमाए हैं। 

 

Photo Credit- Instagram

इसके अलावा फिल्म का ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, मलेशिया, न्यूजीलैंड और सिंगापुर में प्रदर्शन ठीकठाक रहा और मूवी वहां से डेढ़ से दो करोड़ के बीच कमाई करने में सफल रही है। महज 4 दिनों में दुनियाभर में 151 करोड़ तक की कमाई करने वाली इस मूवी को ग्लोबली 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अब महज 49 करोड़ चाहिए। जिस तरह से फिल्म का रिस्पांस है, मूवी ये हफ्ता पूरा करने से पहले ही 200 करोड़ पार कर सकती है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *