60 साल से अधिक उम्र को पेंशन दिलाना लक्ष्य
किशनगढ़। आज दोआबा किसान संघर्ष कमेटी के प्रधान बलविंदर सिंह मल्ली नंगल और महासचिव दविंदर सिंह मिंटा ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी को देश भगत यादगार हाल जालंधर में नैशनल कन्वेंशन होगी जिसमें संयुक्त किसान मोर्चे की जत्थेबंदियों के पदाधिकारी भाग लेंगे और 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी और किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए नई रणनीति तैयार की जाएगी।
केन्द्र सरकार की ओर से किसानों के साथ दिल्ली मोर्चे दौरान किसानों के साथ जो वायदे किए थे जिसमें एमएसपी की गारंटी का होना, किसानों पर पर्चे रद्द करना, किसानों पर गलत नीतियों के कारण चढ़े कर्ज को माफ करना, लखीमपुर खीरी के आरोपियों को सजा दिलवाना, किसान और किसान पत्नियों को 60 वर्ष से अधिक उम्र को पेंशन आदि केन्द्र सरकार द्वारा किसान आंदोलन दौरान किए थे पर अब सरकार यह वायदों से मुकर गई ह
कई बार बैठक करने के बाद भी सरार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है इसलिए देशभर के किसान अपनी मांगें मनवाने के लिए 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे ताकि सोई हुई सरकार को जगाया जा सके।