नई दिल्ली। विलेन के किरदारों को निभाकर पॉपुलर हुए अभिनेता सोनू सूद को असल जिंदगी में लोगों का मसीहा माना जाता है। इन दिनों वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म फतेह को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म से उनका एक ट्रेलर पहले ही सामने आ चुका है। अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए फतेह का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसमें फिल्म की कास्ट दमदार अंदाज में दिख रही है, लेकिन एक्टर के जबरदस्त एक्शन अवतार ने सभी को हैरान कर दिया है।
रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। उसमें मार-काट और एक्शन का बेजोड़ मिश्रण देखा गया। अब सोनू सूद की मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि वह एक्शन के मामले में कई दिग्गज कलाकारों को पछाड़ सकते हैं। फतेह फिल्म के 3 मिनट के ट्रेलर में एक्टर को केवल मार-काट करते हुए देखा गया है।
फतेह के ट्रेलर में सुनाई दिए कई रोचक डायलॉग
फिल्म को पॉपुलर बनाने में पंचलाइन और डायलॉग का अहम रोल होता है। फतेह के ट्रेलर की शुरुआत में ही सोनू सूद शीशे में देखकर कहते हैं कि मैं वैसे शांत स्वभाव का इंसान था, लेकिन मैंने बीते पांच मिनट में तुम्हें दस अलग-अलग तरीकों से 20 बार मार दिया है। इसके बाद जैकलीन फर्नांडिस की आवाज सुनाई देती हैं और वह कहती हैं कि बचपन में मैंने एक प्रिंसेस की कहानी सुनी थी। जब भी वह मुश्किल में होती तो उसे बचाने के लिए सेवियर आ जाता था। इसके बाद सोनू सूद का जो जोरदार एक्शन दिखाया गया है, उसकी शायद आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
ट्रेलर में सोनू सूद के एक अन्य डायलॉग ने भी ध्यान आकर्षित किया। इसमें एक्टर कहते हैं कि सही मंजिल तक पहुंचने के लिए कभी-कभी गलत रास्ता भी चुनना पड़ता है। ट्रेलर के अंत में एक्शन करने के बाद उनका चेहरा खून से लथपथ हो जाता है। फिल्म के बारे में बता दें कि इसके जरिए सोनू सूद बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं।
फतेह फिल्म की रिलीज डेट
एक्टर सोनू सूद की फतेह फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें सोनू सूद के साथ ही, जैकलीन फर्नांडिस, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज जैसे स्टार्स नजर आएंगे। फिल्म के दूसरे दमदार ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना करने का काम कर दिया है।